अनाम योगी की डायरीSadhakJuly 25, 2025Audio Book सत्य और असत्य क्या है, इसको बताया नहीं जा सकता। समय और परिस्थिती के अनुरूप यह परिवर्तित होता रह सकता है। ईश्वर का अस्तित्व अनाम है, कोई धर्मशास्त्री उसे जान नहीं सका। फ़िर भी यह खोज चलती रहती है। ऐसी ही एक खोज का नाम है ये किताब। एक साधारण व्यक्ति को एक दिन सहसा अपनी दैनदिनी जीवन की निरर्थकता का भान होता है और वह हिमालय की यात्रा को चल पड़ता है। मकसद है उस संपूर्ण की उपलब्धि जिसके लिए हर युग का मनुष्य अपनी सुख-सुविधाओं को छोड़ कर भटका और जो युगों-युगों से हमारे आधे-अधूरे अस्तित्व को आकर्षित करता रहा । एक भिन्न बोध की पुस्तक । जय गुरुदेव जी